समाचार रायपुर महासमुन्द পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য

---Advertisement---

ग्राहकों को राहत: पंजाब नेशनल बैंक ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस का झंझट

Published on: July 2, 2025
---Advertisement---

ग्राहकों को राहत: पंजाब नेशनल बैंक ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस का झंझट

अब बैंक के किसी भी सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस (Minimum Balance) नहीं रखने पर कोई अतिरिक्त शुल्क या जुर्माना नहीं लगेगा।
यह नई सुविधा 1 जुलाई 2025 से लागू होगी।

PNB के इस फैसले से लाखों ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंचेगा।
बैंक ने बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य खासतौर पर महिलाओं, किसानों और निम्न आय वर्ग के परिवारों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है, ताकि वे बिना किसी डर के अपना खाता सक्रिय रूप से चला सकें।

अब ग्राहक अगर अपने सेविंग अकाउंट में तयशुदा न्यूनतम औसत बैलेंस (MAB) नहीं भी रख पाएंगे, तब भी बैंक कोई पेनल्टी नहीं वसूलेगा।

बैंक का मानना है कि यह कदम वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को गति देगा और उन वर्गों को भी बैंकिंग सिस्टम में लाएगा जो अब तक शुल्क और नियमों की जटिलता से दूर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment