दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क और अमेरिका के सबसे ताकतवर व्यक्ति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टकराव अब शेयर बाजार पर भारी पड़ रहा है।
ट्रंप ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) को मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने का ऐलान किया, जिससे मस्क बेहद नाराज़ हो गए। मस्क के तीखे रुख का जवाब ट्रंप ने और भी सख्ती से दिया — यहां तक कि उन्होंने एलन मस्क को अमेरिका छोड़ने तक की बात कह दी।
इस सियासी और कारोबारी जंग का सीधा असर टेस्ला के निवेशकों पर पड़ा।
मंगलवार को टेस्ला के शेयर 8% तक टूट गए और भारी बिकवाली ने बाजार में अफरा-तफरी मचा दी। कारोबार के दौरान टेस्ला के शेयर $293.21 तक गिर गए और लेख लिखे जाने तक करीब 6% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।
“पॉवर बनाम मनी” की इस जंग में फिलहाल ट्रंप भारी पड़ते दिख रहे हैं, और बाजार के संकेत बता रहे हैं कि सिर्फ दौलत ही सबकुछ नहीं होती, असली ताकत सत्ता की होती है।
टेस्ला जैसी दिग्गज EV कंपनी के शेयरों में इस गिरावट से सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के निवेशकों को बड़ा झटका लगा है — खासतौर पर उन भारतीय निवेशकों को, जिन्होंने हाल के महीनों में टेस्ला में बड़ी रकम लगाई थी।